पर्यायवाची शब्द से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


पर्यायवाची शब्द (Synonyms Words) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(81) निम्नलिखित में से कौन सा शब्द 'सरस्वती' का पर्यायवाची नहीं हैं?
(A) वीणापाणि
(B) महाश्र्वेता
(C) पद्मा
(D) भारती
उत्तर- (C)

(82) 'जनार्दन' किसका पर्यायवाची हैं?
(A) राम
(B) कृष्ण
(C) विष्णु
(D) ब्रह्मा
उत्तर- (C)

(83) निम्नलिखित में से कौन सा शब्द 'समुद्र' का पर्यायवाची नहीं हैं?
(A) पयोधि
(B) जलद
(C) जलधि
(D) वारिधि
उत्तर- (B)

(84) इनमें एक 'लहर' का पर्यायवाची शब्द नहीं है?
(A) वीचि
(B) दुकूल
(C) तरंग
(D) हिलोर
उत्तर- (B)

(85) इनमें से एक शब्द 'देवता' का पर्याय हैं?
(A) अलकेश
(B) विबुध
(C) अनीक
(D) ज्योतिष्क
उत्तर- (B)

(86) 'बगीचा' का पर्यायवाची शब्द हैं?
(A) निर्जन
(B) व्यजन
(C) आराम
(D) कल्पशाल
उत्तर- (C)

(87) इनमें से 'तुरंग' शब्द का पर्याय हैं?
(A) बाजि
(B) अम्बुधर
(C) विजन
(D) किंकर
उत्तर- (A)

(88) 'विडौजा' पर्यायवाची शब्द हैं?
(A) 'नक्षत्र' का
(B) 'अप्सर' का
(C) 'इन्द्र' का
(D) 'पत्थर' का
उत्तर- (C)

(89) 'मार' शब्द पर्यायवाची हैं?
(A) 'जादू' का
(B) 'स्वर्ण' का
(C) 'अधम' का
(D) 'अनंग' का
उत्तर- (D)

(90) इनमें से एक 'रसा' का पर्यायवाची शब्द हैं?
(A) रत्नगर्भा
(B) अचला
(C) धरित्री
(D) तमिस्त्रा
उत्तर- (D)

(91) 'मृगेन्द्र' का पर्यायवाची शब्द हैं?
(A) कुरंग
(B) केसरी
(C) भुजंग
(D) तुरंग
उत्तर- (B)

(92) 'षट्पद' का पर्यायवाची शब्द हैं?
(A) तितली
(B) भ्रमर
(C) मकड़ी
(D) केकड़ा
उत्तर- (B)

(93) इनमें से एक शब्द 'मछली' का पर्यायवाची नहीं हैं?
(A) मत्स्य
(B) मीन
(C) शफरी
(D) जलोदरी
उत्तर- (D)

(94) 'अग्नि' को यह नहीं कहते हैं?
(A) वायुसखा
(B) कृशानु
(C) दहन
(D) भानु
उत्तर- (D)

(95) इनमें में से कौन-सा शब्द 'सूर्य' का पर्यायवाची हैं?
(A) आदित्य
(B) मारुति
(C) कृशानु
(D) हुताशन
उत्तर- (A)

(96) इनमें एक शब्द 'वात' का पर्यायवाची शब्द नहीं हैं?
(A) प्रकम्पन
(B) मारुति
(C) हुताशन
(D) अनिल
उत्तर- (C)

(97) 'कमल' के लिए पर्यायवाची शब्द नहीं हैं?
(A) इंदीवर
(B) उत्पल
(C) तामरस
(D) वसन
उत्तर- (D)

(98) 'आकाश' के लिए पर्यायवाची शब्द नहीं हैं?
(A) तारापथ
(B) मधुदूत
(C) अभ्र
(D) फलक
उत्तर- (B)

(99) 'गंगा' को यह नहीं कहते हैं?
(A) विष्णुपदी
(B) सुरसरि
(C) सुरधनी
(D) हेरब
उत्तर- (D)

(100) 'पुत्र' को यह नहीं कहते हैं?
(A) आत्मज
(B) अपर्णा
(C) तनुज
(D) तनय
उत्तर- (B)